Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
बिहार

BPSC ने 40 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली बहाली, मिलेगा 30 हजार रुपये वेतन

पटना: BPSC ने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के 40 हजार 506 पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 16 हजार 204 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 4 हजार 48 पद, एससी के लिए 6 हजार 477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7 हजार 290 पद निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शुरुआती वेतन 30 हजार पांच सौ रुपये मिलेगा। आवेदन 28 मार्च से लिए जाएंगे और आवेदन भरने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है।

वही 4 हजार 861 पद बीसी के लिए और 1 हजार 210 पद ओबीसी महिलाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए चार फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। जिसमें दृष्टिबाधित के लिए 421, मूक-बधिर के लिए 410, अस्थि विकलांग के लिए 397, मानसिक-बहु-दिव्यांग के लिए 392 पद और स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों के लिए 810 पद निर्धारित किए गए हैं।

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 28 मार्च से 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जा सकते हैं। इन पदों के लिए केवल राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए वर्ष 2012 या उससे पहले नियुक्त शिक्षकों का दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शुरुआती वेतन 30 हजार पांच सौ रुपये मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *