धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, 13 मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका
dhanbad coal mining accident
झारखंड के धनबाद जिले में मंगलवार को एक कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया। जहां कोयला खदान में उतरे मजदूर चाल के गिरने से दब गये। बताया जा रहा है कि इस घटना में कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई है। अभी भी कई लोगों के दबे होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार खदान में अवैध खनन किया जा रहा था। इस दौरान कोयले से लदा एक चाल 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। इसकी चपेट में कई मजदूर आए, जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि खदान में अभी भी राहत कार्य जारी है। कई लोग नीचे दबे हुए हैं।
https://www.facebook.com/newssenselatehar
https://thenewssense.in/category/latehar