Tuesday, February 11, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: चंदवा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान यात्री बस से 15 लाख रुपये बरामद

लातेहार : जिले के चंदवा प्रखंड मुख्यालय में चुनाव को लेकर बनाये गये चेक पोस्ट पर मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक यात्री बस से 15 लाख रुपये नकद बरामद किये गये। यह रुपये एक बैग में रखे हुए थे। चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने रुपये जब्त कर लिए हैं।

इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को चंदवा प्रखंड मुख्यालय में बनाये गये चेक पोस्ट पर जब वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी रांची से गढ़वा जा रही एक यात्री बस की जांच की गयी। बस की तलाशी के दौरान उसमें एक बैग बरामद किया गया, जिसमें करीब 15 लाख रुपये थे। चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों ने रुपये जब्त कर लिए।

उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि रुपये कहां से आ रहे थे और इसका क्या उपयोग हो रहा था। एसपी ने बताया कि आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गयी है।

Chandwa Latehar Latest News