बरवाडीह: सीआरपीएफ 11वीं बटालियन द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में 500 ग्रामीणों का हुआ मुफ्त इलाज
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार: बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडल सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर कैंप परिसर क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
मेडिकल कैंप का उद्घाटन दितीय कमान अधिकारी जुगल किशोर जोशी और उप कमांडेंट प्रणव आनंद झा व सहायक कमांडेंट विनीत कुमार मिश्रा के द्वारा सयुक्त रूप से किया गया।
इस मेडिकल कैंप में मंडल कैंप क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लगभग दो दर्जन गांव के ग्रामीण शामिल हुए। जिनका सीआरपीएफ के चिकित्सा अधिकारी रूपेश कुमार साहू औऱ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ क्षितिज और डॉक्टर जेपी साहू के सहयोग से ग्रामीणों की चिकित्सकीय जांच की गई।
इस दौरान लगभग 500 ग्रामीणों को चिकित्सकीय जांच के बाद निः शुल्क दवा दिया गया।
मेडिकल कैंप के आयोजन को लेकर द्वितीय कमान अधिकारी जुगल किशोर जोशी ने बताया कि मेडिकल कैंप के माध्यम से वैसे जरूरतमंद ग्रामीणों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है जो चिकित्सा सेवा के लाभ से वंचित रह जाते हैं। हमारे मेडिकल कैंप के साथ-साथ अन्य दिनों में भी नजदीकी सीआरपी कैंप में जरूरतमंद ग्रामीणों के लिए दवा और परामर्श की व्यवस्था उपलब्ध रहती है। जिसका लाभ हमेशा ग्रामीण ले सकते हैं।
इस दौरान नर्स आशा किरण मिज, आलोक कुमार, कुंदन कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण और सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान मौजूद थे।