पलामू में ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत, बिहार से धान काट कर लौट रहे थे पांकी
पलामू : शुक्रवार की देर शाम हरिहरगंज में ट्रक और पिकअप वैन की आमने- सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल के सामने हुई। बताया जाता है कि पिकअप वैन बिहार के ओबरा से धान काटने वाले मजदूरों को लेकर पांकी लौट रहा था।

जानकारी के अनुसार पिकअप वैन बिहार के ओबरा से धान काटने वाले मजदूरों को लेकर पांकी लौट रहा था। दो पिकअप वैन पर तीन दर्जन मजदूर सवार थे। पिकअप वैन हरिहरगंज की ओर से आ रहा था। जबकि केला लदा ट्रक विपरीत दिशा से जा रहा था। ट्रक की टक्कर से पिकअप पलट गया और अनियंत्रित ट्रक पिकअप से नीचे गिरे मजदूरों और उनके बच्चों को रौंदते हुए पलट गया। आठ गंभीर मजदूरों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल पंहुचाया गया।
घटना की सूचना पर हरिहरगंज बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ वासुदेव राय और इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच भेजा।
मृतकों में कालो कुमारी (18), जीरो-पांकी, रीता कुमारी (16), जीरो-पांकी, कमलेश भुइयां (29), जीरो पांकी, बसंती कुमारी (16), पांकी, नीलम कुमारी (17), पांकी, अपर्णा (28), पांकी पलामू शामिल है।
जबकि गंभीर रूप से घायलों में शांति कुमारी (18), भरदौई-बनाई, पांकी, पलामू, बिन्देश्वर सिंह (45), बबलू भुइयां (22), दिनेश सिंह (45), हरिहरगंज, पलामू, सूरज बिहारी सिंह (37) व बिनोद भुइयां (32) शामिल है।