Breaking :
||लातेहार: थर्ड रेल लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रेलवे पुल निर्माण में लगे पोकलेन, हाइवा और कार को फूंका, देखें तस्वीरें||लातेहार: चंदवा में डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पहुंचे दो अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार||झारखंड हाई कोर्ट में कल 11 बजे के बाद नहीं होंगे न्यायिक कार्य||झारखंड में 30 सितंबर तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से सावधान रहने की अपील||साइबर क्राइम के टॉप 10 जिलों में झारखंड के चार जिले, रांची, लातेहार समेत ये जिले साइबर क्राइम के हब||भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने जानबूझकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में छोड़ी खामी||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा
Tuesday, September 26, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: झंडोतोलन कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य, कम उम्र के बच्चे नहीं हो सकेंगे शामिल

लातेहार: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। ऐसे में सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही गणंतत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

आगे कहा की 26 जनवरी को मुख्य समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिला खेल स्टेडियम में प्रात 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा की गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण और परेड का आयोजन किया जाएगा। कोविड-19 के नए वेरीअंट ओमीक्रोम के खतरे को देखते हुए प्रभात फेरी, फैंसी फुटबॉल मैच एवं किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। इस वर्ष झांकी भी नहीं निकाली जाएगी।

आगे उन्होनें कहा कि कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाली कुर्सियों के बीच दो गज की दूरी अवश्य रहे, इसे सुनिश्चित करें। डबल एवं ट्रीपल सीटर सोफा कार्यक्रम स्थल पर नहीं लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर 100 से ज्यादा लोग मान्य नहीं होंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि 18 वर्ष से कम तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के सम्मानित लोग कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, आइटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार व उप निवार्चन पदाधिकारी बंधन लांग आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *