बरवाडीह में तेज रफ़्तार बाइक सवार हुआ हादसे का शिकार, जख्मी
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह-मेदनीनगर मुख्य पथ पर स्थित कुल्ही नाला यात्री शेड के समीप एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरा। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।
घायल युवक की पहचान बरवाडीह थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी बजरंगी प्रजापति के पुत्र पवन प्रजापति के रूप में हुई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस 108 को तत्काल सूचना दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंची और उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाडीह लाया गया। जंहा उसका प्राथमिक उपचार चिकित्सक अनुपमा एक्का ड्रेसर राजेश चंद्रा उर्फ बबलू के द्वारा की गई।
वही अस्पताल मे यूथ कांग्रेस के नेता हिमांशु गुप्ता उर्फ रिक्की व समाजसेवी संजीव कुमार बड़ा बाबू मौजूद रहें।