दोस्त का जन्मदिन मनाने पलामू किला जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो अन्य घायल
कुमार संतोष/बेतला
लातेहार : बरवाडीह थाना क्षेत्र के बेतला-पलामू किला रोड में हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने डाल्टनगंज से पलामू किला जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार तीन दोस्त एक बाइक पर सवार होकर पलामू किला जा रहे थे। इसी दौरान बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे बने रेलिंग से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह सदल-बल घटनास्थल पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस से पलामू मेडिकल अस्पताल भेजा। जहां विक्की कुमार (21) को जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि सागर गुप्ता (21) और पप्पू का इलाज शुरू किया गया।
वहीं लगातार हो रही दुर्घटना को देखे हुए सड़क के किनारे लगाये गये रेलिंग को हटा दिया गया। बता दें कि पिछले महीने पलामू किला मेला के दूसरे दिन इसी रैलिंग में टकराने से दो युवकों की मौत हो गयी थी।