लातेहार: नेतरहाट के युवक की महुआडाड़ में धारदार हथियार से हत्या
लातेहार : जिले के महुआडाड़ थाना क्षेत्र के कुरो गांव में रविवार की देर रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान नेतरहाट थाना क्षेत्र के करमखाड़ निवासी सचिंद्र महतो (20) के रूप में की गयी है। युवक का शव उसके किराये के मकान में पड़ा मिला।
जानकारी के अनुसार सचिंद्र महतो कुरो गांव में किराये के मकान में रहता था। रविवार की रात अज्ञात अपराधी ने सचिंद्र महतो की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
लातेहार, पलामू, गढ़वा व झारखंड की महत्वपूर्ण खबरों के लिए इस लिंक को फॉलो करें
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद देर रात एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया और थाना प्रभारी अवनीश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से इस संबंध में जानकारी जुटायी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Mahuadanr Latehar Latest News