लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल के बारियातू थाना क्षेत्र के मनातू गांव की एक विधवा महिला से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस संबंध में मनातू की विधवा ने बारियातू थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। दिये गये आवेदन में महिला ने कहा है कि मनातू निवासी सुधीर कुमार साव पिता अर्जुन साव शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। इस दौरान उसने मुझसे पैसे भी ऐंठ लिए, जिसे अब वह लौटाने से इनकार कर रहा है। मेरे लगातार शादी के दबाव के कारण वह शादी करने से पीछे हट गया।
इधर, थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। इस संबंध में भादवी की धारा 376(2) (n)/406/420 के तहत कांड संख्या 37/24 दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Bariyatu Balumath Latehar Latest News