Breaking :
||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार
Wednesday, April 24, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड: सभी स्तर के स्कूल होंगे अपग्रेड, शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

रांची : झारखंड सरकार दूरी और जनसंख्या के आधार पर राज्य में हाई स्कूल और प्लस टू हाई स्कूलों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों पर स्कूलों का उन्नयन करेगी। इसके तहत चिन्हित मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल और हाई स्कूल को प्लस टू हाई स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो के निर्देश पर विभाग ने इस संबंध में सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है। कुछ जिलों से मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल में बदलने की रिपोर्ट पहले ही मिल चुकी है। विभाग ने शेष जिलों को तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

साथ ही सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को हाईस्कूलों को प्लस टू स्कूलों में बदलने के संबंध में त्वरित रिपोर्ट देने को भी कहा है। सभी जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद उस पर प्रशासकीय पदवर्ग समिति और कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी।

इससे पहले झारखंड में कुल 635 हाई स्कूलों को संयुक्त बिहार से प्लस टू में अपग्रेड किया गया है। इनमें पिछले साल अपग्रेड किए गए 125 प्लस टू हाई स्कूल शामिल हैं।

पिछले साल अपग्रेड किए गए प्लस टू स्कूलों के अलावा अपग्रेड किए जाने वाले स्कूलों में प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेन्ड टीचर्स, लेबोरेटरी असिस्टेंट, क्लर्क और आदेशपाल के पद सृजित किए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय में 11-11 शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक, लिपिक एवं आदेश मास्टर के एक-एक पद सृजित किए जाएंगे।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बता दें कि प्रदेश के अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल में वर्ष 2007-08 से अभी तक प्राचार्य के पद सृजित नहीं हुए हैं। हालांकि पिछले वर्ष को छोड़कर अन्य वर्षों में अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षकों के पद सृजित किए गए हैं।