मनिका में सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को कोरोना की वैक्सीन लेने के प्रति किया जागरूक
लातेहार : मनिका प्रखंड कार्यालय के समीप शुक्रवार को सर्वदलीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को कोरोना की वैक्सीन लेने के प्रति जागरूक किया।
मौके पर उपस्थित कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि वैक्सीन लेना अति आवश्यक है क्यों कि कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प वैक्सीन ही है। वैक्सीन लेकर ही कोरोना को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं उन्हें सरकारी लाभ से वंचित भी किया जा सकता है।
मौके पर मनिका जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, मनिका प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ राय, जेरुआ ग्राम प्रधान अरुण सिंह, सुरेंद्र भारती, रामसेवक उरांव, वृन्द बिहारी यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।