Friday, October 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमहुआडांड़लातेहार

लातेहार: शादी नहीं होने से नाराज छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

लातेहार : जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के मेराम गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां शादी नहीं होने से नाराज छोटे भाई ने बड़े भाई की टांगी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी का मानना है कि घरवाले नहीं चाहते कि उसकी शादी हो।

दरअसल, रविवार को मेराम गांव में छोटे भाई जेम्स सारस ने अपने बड़े भाई बसंत सारस (32) की टांगी से वार कर हत्या कर दी। हालांकि घटना के बाद भाग रहे आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उसका मानना है कि घरवाले जानबूझकर उसकी शादी नहीं कर रहे हैं।

मामले की जानकारी दते हुए मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने पुलिस को बताया कि उसके देवर जेम्स सारस की शादी नहीं हो रही थी। वह अक्सर घर में इस बात को लेकर झगड़ा करता था कि उसकी शादी जल्द करा दी जाये। जेम्स को लगता था कि घरवाले उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

रविवार की दोपहर वह घर में इसी बात को लेकर शराब के नशे में झगड़ रहा था। मुन्नी देवी ने बताया कि वह अपने काम के सिलसिले में गांव में जियो टैगिंग कराने गयी। इसी दौरान जेम्स ने टांगी से वार कर उसके पति की हत्या कर दी।

इधर, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घर में हंगामा सुनकर जब वे यहां आये तो देखा कि बसंत सारस जमीन पर मृत पड़ा हुआ है। ग्रामीणों को देख जेम्स भागने लगा लेकिन वह पकड़ा गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गयी और आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latehar Mahudanr Murder News