बरवाडीह में बिजली विभाग के कर्मी से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार/सब्जी विक्रेता ने कराया मामला दर्ज
Barwadih electricity department
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार: बरवाडीह थाना क्षेत्र के खुरा में विधुत विभाग के कर्मियों के द्वारा मीटर रीडिंग के दौरान खुरा निवासी अंगद कुमार से विवाद होने के बाद अंगद कुमार के द्वारा कर्मियो के साथ मारपीट की गई थी।
जिसके बाद कर्मियो ने मामले की लिखित शिकायत बरवाडीह थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर थाना प्रभारी श्री निवास सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय के सब्जी मंडी में सब्जी बिक्री कर रही मीठा निवासी कमलेश राम की पत्नी से पैसे की लेन-देन को लेकर बाजार निवासी गणेश के द्वारा मारपीट किये जाने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।
Barwadih electricity department
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar