Breaking :
||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन||नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार||सनकी प्रेमी ने लड़की के छोटे भाई की कर दी हत्या, गिरफ्तार||पलामू: होली मिलन समारोह में चाकूबाजी, दो सगे भाई घायल, बाप-बेटे समेत तीन गिरफ्तार||पलामू में अपराधी बेलगाम, दिनदहाड़े दो की गोली मारकर हत्या, पिछले 48 घंटे में 5 हत्यायें||पलामू: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार||हत्या की योजना बनाते रिम्स से फरार कैदी राजा सिंह समेत दो अपराधी गिरफ्तार||पलामू: नशीली टेबलेट, सिरप और गांजा के साथ दंपत्ति गिरफ्तार||पलामू: दो तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में दो भाइयों की दर्दनाक मौत||पलामू में 50 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Thursday, March 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरबालूमाथलातेहार

दलित महिला के घर में आग लगाने की घटना की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, भागकर बचाई जान, वाहन क्षतिग्रस्त

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ के रहमत नगर मोहल्ले में एक दलित विधवा महिला के साथ हुई घटना की शिकायत मामले की जांच करने पहुंची पुलिसकर्मियों व पुलिस वाहन पर पथराव होने की जानकारी मिली है। जिस दौरान बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार समेत पुरुष और महिला जवान ने पथराव के दौरान भाग कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना पुलिस को रहमत नगर मोहल्ले की एक दलित विधवा महिला ने घर में कथित रूप से आग लगाने की शिकायत की थी। जिसे थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार मामले की जांच करने पहुंचे और आरोपी से पूछताछ करना चाहा। लेकिन पुलिस को आए देख आरोपी चकमा देकर भागने में सफल रहा।

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घर की तलाशी लेनी काही। लेकिन घरवालों ने इसका कड़ा विरोध किया और देखते ही देखते पुलिस वाहन एवं पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे। इस पथराव के दौरान कई महिला पुरुष पुलिस कर्मियों को पत्थर से आंशिक चोटें भी आई हैं। पथराव के दौरान पुलिस वाहन के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने पथराव के दौरान तत्काल भाग कर अपनी जान बचाई और इसकी जानकारी बालूमाथ पुलिस स्पेक्टर शशि रंजन कुमार को दी और मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस इंस्पेक्टर भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पथराव कर रहे लोगो को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वे भागने में सफल रहे।

इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार के बयान पर बालूमाथ थाना पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 147 148 149 186 353 332 307 336 427 के तहत 3 लोगों के विरुद्ध नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 84/2022 दर्ज कर इस मामले में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।

Balumath News