बालूमाथ: धूलकण से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, आश्वासन के बाद हटाया जाम
Balumath news Dust NH
लातेहार : बालूमाथ-चंदवा मार्ग पर बालूमाथ रेलवे ओवरब्रिज के समीप मिशन स्कूल के पास धूलकण से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने आज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण मुख्य सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही और इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों का आरोप है कि इन दिनों चंदवा से गोनिया तक सड़क बन रही है। लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण अब तक सड़क नहीं बन पाई है और धूल के कण से लोग परेशान हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि धूलकण से राहगीरों और सड़क किनारे रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर में रखा सामान भी धूल के कणों से खराब हो रहा है और सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। इसे लेकर यह सड़क जाम किया गया है।
वहीं सड़क जाम की सूचना पर सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी व बालूमाथ पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार तोमर जामस्थल पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से बात की। उन्होंने कहा कि जब तक सड़क नहीं बन जाती है तब तक मुख्य मार्ग पर आवश्यकतानुसार पानी का छिड़काव किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया।
Balumath news Dust NH