Sunday, April 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरबालूमाथलातेहार

बालूमाथ में अवैध रूप से जंगल की कटाई करते दो धराये, दो भागने में सफल

Balumath news forest

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ वन विभाग की टीम ने वन क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले हेरहंज पीएफ अंतर्गत डांगराटोली बूढ़ी सखुआ जंगल में छापामारी कर अवैध रूप से जंगल की कटाई कर चिराई करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य लोग भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार लोगों में जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटारी ग्राम निवासी इसराइल अंसारी एवं नौशाद अंसारी शामिल है। जबकि दो अन्य लोग इसी गांव के रहने वाले हैं, जो छापामारी दल को देखकर जंगल का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे।

वन विभाग की टीम ने उक्त स्थल से सखूआ के कई बोटे और पटरा जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब पचास हजार बतायी जा रही है।

इस छापामारी अभियान में बालूमाथ वन विभाग के वनपाल लियाकत अली अंसारी के साथ कई वनरक्षी व पुलिसकर्मी शामिल थे।

Balumath news forest