बालूमाथ पुलिस ने दो वारंटी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Balumath police arrested
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : शुक्रवार को बालूमाथ थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापामारी कर दो वारंटी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि पहली छापामारी बालूमाथ थाना क्षेत्र के जर्री ग्राम अंतर्गत महुआटाड में की गई। जहां से जगदीश गंझू को गिरफ्तार किया गया। जो लातेहार थाना कांड संख्या 222/2014 का नामजद अभियुक्त है।
वहीं दूसरी छापामारी थाना क्षेत्र के बनवार ग्राम में की गई, जहां पर राजेंद्र गंझू एवं जगदीश गंझू को गिरफ्तार किया गया। जो बालूमाथ थाना कांड संख्या 70/2006 का नामजद अभियुक्त है।
इस छापामारी को लेकर पुअनि कुंदन कुमार, धीरज कुमार के साथ पुलिस बल के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई।