बालूमाथ का युवक चंदवा की युवती का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार, जेल
लातेहार : यौन शोषण के एक आरोपी को चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र राम पिता लालजी राम बालूमाथ थाना क्षेत्र के मारंगलोइया ग्राम का रहने वाला है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
चंदवा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि चंदवा की एक युवती ने थाने में लिखित आवेदन देकर जितेंद्र राम पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। आवेदन के आधार पर पुलिस कांड संख्या 133/22 दर्ज करते हुए मामले की तहकीकात कर रही थी।
इसे भी पढ़ें :- चंदवा की युवती ने बालूमाथ के युवक पर लगाया यौन शोषण का आरोप
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आरोपी युवक जितेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को लातेहार जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करेगी।
आपको बता दें कि 12 नवम्बर को चंदवा थाना क्षेत्र की एक युवती ने जितेंद्र राम पर 5 साल से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया था।