झारखंड: अप्रैल महीने में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद
रांची : झारखंड में अप्रैल के महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार और शनिवार सहित सार्वजनिक अवकाश शामिल हैं। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बैंक अवकाश कैलेंडर के आधार पर एक अप्रैल को ईयरली क्लोजिंग बैंक अकाउंट होता है। 4 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण सार्वजनिक अवकाश है, इस वजह से बैंक बंद रहेंगे। 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी। 8 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है, इस वजह से बैंक बंद रहेंगे।
आठ के बाद सीधे 14 अप्रैल भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बैंक बंद रहेंगे। 22 अप्रैल को माह का चौथा शनिवार है, ऐसे में बैंक अवकाश रहेगा। वहीं, 2, 9, 16, 23 और 30 तारीख को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है।
Jharkhand April Bank Closed