बरियातू में दुकान की दीवार तोड़कर नकदी समेत एक लाख साठ हजार रुपये की चोरी
bariyatu latehar theft news
संजय राम /बारियातू
लातेहार : बारियातू टीओपी अंतर्गत बरछिया एनएच 99 के समीप अनाविका इंटरप्राइजेज में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर दुकान में रखी नकदी समेत करीब एक लाख पचपन हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली।
अनाविका इंटरप्राइजेज के संचालक अनिल गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी वह शाम को अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। शनिवार की सुबह दुकान खुली तो दुकान की पिछली दीवार टूटी हुई थी और दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। सामान मिलाने पर डेक्स में रखे चार हजार दो सौ रुपए नकद व दुकान में रखे दो लैपटाप, एक इन्वर्टर, चार मिक्सी मशीन, दस गैस चूल्हा, दस ब्लूटूथ, दो मोबाइल चार्जर गायब थे।
यह देख बरियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार को फोन पर चोरी की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही टीओपी प्रभारी कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर टीओपी प्रभारी कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
bariyatu latehar theft news
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar