Monday, January 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

क्रिसमस के जश्न में डूबा बरवाडीह, लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : शनिवार को बरवाडीह प्रखंड क्रिसमस के जश्न में डूबा रहा। शुक्रवार की देर रात 12:00 बजे प्रखंड मुख्यालय के गिरजाघर के साथ-साथ मोरवाई, बढनिया, छिपादोहर समेत अन्य गिरजा घरों में प्रभु यीशु के जन्म दिवस को धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान गाजे-बाजे और नाच के साथ ईसाई समुदाय के लोगों के द्वारा जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी। क्रिसमस को लेकर बच्चों का उत्साह भी देखने लायक था। बच्चों के द्वारा जिंगल बेल ,जुंबा डांस, मैरी क्रिसमस, ब्राजील इत्यादि धुनों पर खूब डांस किया गया तथा इस कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाया।

इस दौरान कई बच्चों को उनके माता पिता के द्वारा क्रिसमस को लेकर सांताक्लॉज बनाया गया था। बच्चे सांताक्लॉज का रूप लेकर उत्साहित होने के साथ एक दूसरे को बधाई देते और उपहार बांटते भी नजर आये।

वहीं शनिवार को क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के साथ-साथ अन्य समुदाय से जुड़े लोगों के द्वारा भी एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई देते हुए देखा गया।

इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर सतर्क दिखी। उधर स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने भी क्रिसमस को लेकर विधानसभा वासियों को शुभकामनाएं दी।