Breaking :
||मगध कोलियरी से अवैध कोयला परिवहन करते बाइक समेत 4 तस्कर गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में देशी पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार||पलामू: बहू की हत्या में शामिल ससुर गिरफ्तार, दहेज के लिए ससुराल वालों ने ली थी बहू की जान||पलामू में 5.65 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार||पलामू में भारी मात्रा में अफीम और डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक और कैश बरामद||झारखंड के चुनावी समर में पीएम मोदी और शाह समेत कई बड़े स्टार प्रचारक जनसभाओं को करेंगे संबोधित||पलामू में एक अप्रैल से जलेगा बदन, अधिकतम तापमान पहुंचा 40 के पार||लातेहार: मनिका में चार प्रवासी मजदूरों के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख||लातेहार-चतरा अंतरजिला चेक पोस्ट से भारी मात्रा में कैश बरामद, लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की आशंका||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
Saturday, March 30, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडलोहरदगा

लोहरदगा में ACB की बड़ी कार्रवाई, BDO व कंप्यूटर ऑपरेटर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

लोहरदगा : लोहरदगा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी रांची की टीम ने मंगलवार को किस्को प्रखंड मुख्यालय में छापेमारी कर किस्को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनिल कुमार मिंज व 15वें वित्त आयोग के कंप्यूटर ऑपरेटर परमानंद झा को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। किस्को प्रखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा की गयी छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया।

बीडीओ 20 हजार रुपए और कंप्यूटर ऑपरेटर 5 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम अपने साथ उन्हें रांची ले गयी।

बताया गया कि पंचायत समिति प्रमुख के नवाडीह गांव में 249000 रुपये की लागत से नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसका अंतिम भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की गयी, जिसके बाद किस्को प्रखंड के उपप्रमुख अशफाक अंसारी एसीबी रांची कार्यालय पहुंचे और इसकी शिकायत की। जिसके बाद एसीबी ने 20000 रुपये की रिश्वत लेते हुए बीडीओ को पकड़ लिया।

जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर को राशि के भुगतान के एवज में 5000 रुपये लेते पकड़ा गया। इसके बाद एसीबी की टीम दोनों को अपने साथ लेकर रांची चली गयी। इससे पहले एसीबी की टीम बीडीओ के आवास पर पहुंची और छापेमारी की। एसीबी से शिकायत करने वाले अशफाक अंसारी का कहना है कि उनके कार्यकाल में कई योजनाओं के भुगतान के एवज में उनसे राशि ली गयी, जिसके चलते उन्होंने अंतिम भुगतान में शिकायत की।