Monday, January 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बारियातू में धानक्रय केंद्र का बीडीओ ने किया शुभारंभ, 2050 रुपये प्रति क्विंटल होगी धान की खरीदारी

बारियातू / संजय राम

लातेहाऱ : बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित लैम्पस में किसानों की धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ बीडीओ प्रतिमा कुमारी, बीसीओ अरविंद कुमार व प्रमुख महावीर उरांव ने फीता काटकर बुधवार को किया।

मौके पर बीडीओ प्रतिमा नेबताया कि निबंधित किसानों से धान 1940 रुपये प्रति क्विंटल व 110 रुपये बोनस कूल 2050 रुपये धान प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी।

बीसीओ कुमार ने कहा कि धान की नमी मापने का यंत्र देखकर ही निबंधित किसानों से धान खरीदी जाएगी। धान की अधिकतम नमी 17 यंत्र में दिखनी चाहिए इससे अधिक रहने पर धान नही ली जाएगी। जो किसान अभीतक धान बिक्री को लेकर निबंधन नही करा सके हैं, वे अपने जमीन की कागजात अंचलाधिकारी से सत्यापित कराते हुए अपना आधार नम्बर, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नम्बर की छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ फॉर्म जमा कर सकते है। किसी भी तरह की परेशानी हो तो कृषक मित्र से मिलकर फॉर्म जमा कर सकते हैं। फॉर्म व निबंधन निःशुल्क किया जाता है।

धान अधिप्राप्ति कार्य शुभारंभ के अवसर पर अनिल उरांव, राकेश कुमार, सन्तोष प्रसाद, भुनेश्वर यादव, लखन साव, बसंत सिंह सहित अन्य किसान भी मौजूद थे।