Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

वारंटी को पुलिस हिरासत से जबरन छुड़ाने के मामले में BJP विधायक ढुल्लू महतो ने कोर्ट में किया सरेंडर

धनबाद : वारंटी राजेश गुप्ता को पुलिस हिरासत से जबरन छुड़ाने के मामले में नामजद बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने सोमवार को धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। झारखंड हाई कोर्ट ने ढुल्लू महतो की पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें एक महीने के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद धनबाद के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत ने विधायक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

गौरतलब है कि धनबाद की अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत ने नौ अक्टूबर 2019 को विधायक ढुल्लू महतो समेत कांड में नामजद पांच आरोपियों को राजेश गुप्ता को पुलिस हिरासत से छुड़ा ले जाने के मामले में सजा सुनाई थी। सरकारी काम में बाधा डालने पर डेढ़ साल साधारण कारावास और नौ हजार रुपये जुर्माना अदा करने का आदेश दिया। दूसरी ओर, अदालत ने मामले में नामजद आरोपी बसंत शर्मा को बाईज्जत बरी कर दिया था। आरोपी ने 4 नवंबर 19 को सत्र न्यायालय में कुल चार अपील दायर कर सजा के आदेश को चुनौती दी थी, जिसे विधायक की अपील सहित सत्र न्यायालय ने 28 अगस्त 2022 को खारिज कर दिया।

इसके बाद विधायक ढुल्लू महतो व अन्य ने झारखंड हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर कर चुनौती दी, लेकिन विधायक ने पुनरीक्षण से पहले निचली अदालत में समर्पण नहीं किया। इसलिए हाईकोर्ट ने उन्हें पहले सरेंडर करने का आदेश दिया था।

एमिड कोल इंटरप्राइजेज के मुंशी गौरी शंकर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने ढुल्लू के समर्थक राजेश गुप्ता व तीन-चार अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने व सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया था।