Monday, January 20, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला

bjp workers procession latehar

लातेहार : गुरुवार शाम भाजयुमो जिलाध्यक्ष छोटू राजा के नेतृत्व में कारगिल पार्क से कलेक्ट्रेट तक मशाल जुलूस निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

मौके पर छोटू राजा ने कहा कि बुधवार को प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान पंजाब सरकार के संरक्षण में पंजाब के अंदर जो गड़बड़ हुई, वह पंजाब के अंदर व्याप्त अराजकता और अव्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण है।

भाजपा जिलाध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी में अगर कोई नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जो सरकार संविधान के अनुसार नहीं चल सकती उसे सरकार में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित पंजाब सरकार को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस हमेशा से इस देश की संवैधानिक व्यवस्था के प्रति तिरस्कारपूर्ण रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया के लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ पंजाब में जो गंभीर चूक हुई है, वह अक्षम्य है।

कांग्रेस और पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पंजाब में जिस तरह के हालात पैदा कर रही है, उससे साफ है कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए।

इस मौके पर राजधानी प्रसाद यादव, ध्रुव पाण्डेय, जिला महामंत्री पंकज सिंह, रामदेव सिंह, सूरज निराला, राकेश दूबे, आशुतोष सिंह चेरो, पंकज यादव, मुकेश पाण्डेय, रितेश कुमार निक्कू, मोती सोनी, राजीव रंजन, चंद्रेश शौण्डिक, आश्वनी सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

मनिका में मशाल जुलुस निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

मनिका में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब आगमन पर रोक लगाने के विरोध में पंजाब सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, विश्वनाथ राय, बबन पासवान, शंकर दुबे, धर्मजीत राय, विनोद यादव, अजय गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, प्रदीप सिंह, धीरेंद्र यादव, अंकित राज गोलू, पवन राय, संदीप उरांव, संतोष यादव, प्रेम शंकर यादव, राजदेव सिंह, सहायक सिंह, अनुज पासवान, घनश्याम प्रसाद, अमित राय, मुकेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar

bjp workers procession latehar