Friday, October 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

राजय स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालक-बालिका टीम बालूमाथ से रांची के लिए रवाना

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय मैदान परिसर से बालक एवं बालिका वर्ग की टीम रांची के लिए रवाना हुई। जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लातेहार जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।

इसकी जानकारी देते हुए लातेहार जिला टीम के कोच राज किशोर पासवान ने बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग के टीमों में 16-16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

मालूम हो कि बालूमाथ प्रखंड की टीम लातेहार जिला मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता रही है जबकि बालिका वर्ग दूसरे स्थान पर रही थी।