Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत मामले में पांच जेल कर्मियों पर केस दर्ज

एसपी ने कहा- दोषी पाये जाने वालों पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई

लातेहार : जिला मुख्यालय के जेल में बंद विचाराधीन बंदी सेंधु मुंडा की मौत के मामले में सदर थाने में पांच जेल कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज की गयी है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

पुलिस ने जेल अधीक्षक द्वारा दिये गये अर्जी के आधार पर कक्षपाल शंकर मुंडा, चंद्रशेखर सिंह, दीप नारायण विश्वकर्मा, प्रदीप प्रजापति और मनोहर बारला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है। मामले में दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

गौरतलब है कि सेंधु मुंडा बुजुर्ग दंपति हत्याकांड के आरोप में लातेहार जेल में बंद था। शनिवार की सुबह उसकी तबियत अचानक बिगड़ी तो उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। डॉक्टरों ने कहा कि बंदी की मौत स्ट्रोक के कारण हुई है। लेकिन जब मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और शव देखा तो उसके शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान देखे गये। इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि सेंधु मुंडा की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। इस आरोप के बाद तीन डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड गठित कर कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इधर रविवार को परिजन इस बात पर अड़े थे कि जब तक दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी की प्रति उन्हें उपलब्ध नहीं करायी जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने भी पूरे मामले में प्रशासनिक उदासीनता का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

लातेहार कैदी संदिग्ध मौत