Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: जल संग्रह के लिए बनाये गये डैम में नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र की जमीरा पंचायत के अरधे गांव में एस्सार पावर लिमिटेड द्वारा जल संग्रह के लिए बनाये गये बांध (डैम) में डूबने से सोमवार की दोपहर एक छह साल के बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की पहचान अरधे गांव निवासी पुसवा गंझू के पुत्र आनंद गंझू के रूप में हुई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि छह वर्षीय आनंद गंझू गांव के अन्य दोस्तों के साथ बांध में नहाने गया था। नहाने के दौरान आनंद गंझू गहरे पानी में चला गया और अचानक डूबने लगा। इस दौरान उसके साथ गये अन्य बच्चों ने उसे डूबते देखा लेकिन पानी गहरा होने के कारण उसे बचा नहीं सके। बच्चों ने शोर मचा दिया। इसके बाद आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे और बच्चे को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Latehar Latest News Today