Breaking :
||झारखंड में मौसम ने ली करवट, इन जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा

दुमका में मूर्ति विसर्जन के दौरान जय श्री राम के नारे बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प

दुमका : नगर थाना क्षेत्र के जरुवाडीह मोहल्ले में रविवार की दोपहर सरस्वती पूजा का मूर्ति विसर्जन के दौरान जय श्री राम के नारे वाले गाने बजाने को लेकर दो अलग-अलग समुदाय के लोगों में झड़प हो गयी। एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मामले में हिन्दू पक्ष ने कहा है कि सरस्वती मूर्ति के विसर्जन के दौरान जय श्रीराम के नारे वाले गाने बजाने पर आपत्ति जताते हुए डीजे के साथ तोड़-फोड़ की गयी। लोगों का कहना है कि अल्प संख्यक समुदाय के लोगों ने गाना बंद नहीं करने पर मिनी पाकिस्तान बना देने की बात कही। पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में कहा गया है कि हर बार ऐसे ही धार्मिक अनुष्ठानों में बाधा पहुंचाया जाता है। पिछले साल भी इसी प्रकार विवाद हुआ था। उन्होंने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पा लिया है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। पुलिस लिखित शिकायत पर कार्रवाई कर रही है।

सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी यमुना रविदास ने बताया कि बच्चों के बीच सरस्वती पूजा को लेकर आने-जाने के क्रम में विवाद हुआ है। किसी प्रकार की तनाव का माहौल नहीं है। प्रशासन मुस्तैद है।

दो समुदायों में झड़प