Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

लातेहार: निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर ठेकेदार को भुगतान करना पड़ा दोगुना मजदूरी, महिला डिग्री कॉलेज के निर्माण में लगे थे मजदूर

लातेहार : श्रम अधीक्षक के निर्देश के बावजूद महिला डिग्री कॉलेज के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को ठेकेदार द्वारा बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं करने का खामियाजा आज भुगतना पड़ा। सहायक श्रमायुक्त के यहां मामला पहुंचने पर संबंधित ठेकेदार को दोगुना मजदूरी का भुगतान करना पड़ा है।

इस संबंध में श्रम अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला डिग्री कॉलेज, धर्मपुर, लातेहार में निर्माण कार्य में कार्यरत सीताराम पासवान एवं अन्य 20 मजदूरों के द्वारा संवेदक राज कन्शट्रक्शन के विरुद्ध 73,100 / – (तिहतर हजार एक सौ ) रूपया बकाया भुगतान कराने के लिए श्रम अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया गया था।

जिस पर श्रम अधीक्षक द्वारा जांच के बाद ठेकेदार को उक्त मजदूरों का बकाया अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया गया। ठेकेदार द्वारा उपरोक्त निर्देशों का पालन न करने पर पलामू में सहायक श्रम आयुक्त सह प्राधिकार मजदूरी भुगतान अधिनियम, 1936 के तहत दावा वाद दायर किया गया था।

उक्त मामले में शिकायत को सही पाते हुए सहायक श्रमायुक्त ने ठेकेदार को मुआवजे की राशि का दो गुना सहित कुल 2,42,421.00 रुपये (दो लाख बयालीस हजार चार सौ इक्कीस) भुगतान करने का आदेश पारित किया गया। .

उक्त आदेश के आलोक में संवेदक प्रतिनिधि राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा आज श्रम अधीक्षक का कार्यालय में कुल 21 मजदूरों में से उपस्थित 15 मजदूरों के बीच कुल 1,74,396.00 (एक लाख चौहतर हजार तीन सौ छियानब्बे) रुपये का भुगतान किया गया तथा शेष बचे 06 मजदूरों को संवेदक द्वारा अगले तिथि पर भुगतान कर दिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *