लातेहार: शिव शनि मंदिर के वार्षिकोत्सव पर आयोजित भंडारा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
लातेहार : शहर के बाजारटांड़ स्थित शिव शनि मंदिर के प्रांगण में दूसरे वार्षिकोत्सव पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे का उदघाटन लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

इससे पूर्व वार्षिकोत्सव पर मुख्य यजमान निर्मल महलका सपत्नीक के द्वारा आचार्य अनिल मिश्रा के सानिध्य में भगवान शनि देव की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर शनिदेव मंदिर को फूल-मालाओं से आकर्षक तरीके से सजाया गया था।

भंडारे में सर्व प्रथम खिचड़ी का भोग लगाया गया। साथ ही पूड़ी-सब्जी और बुंदिया का वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर समेत दूर-दराज से पहुंचे हजारों ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर महंत मनोज दास शर्मा, भोला दास, जवाहर अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजेश प्रसाद अग्रवाल, जया कुमारी, शंकर साव, दिनेश महलका, संतोष अग्रवाल, सुनील शौंडिक, संतोष पासवान, पवन महलका, मुरली प्रसाद अग्रवाल, कृष्णा कुमार, निर्दोष कुमार, कन्हाई पासवान समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।