Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा में पुलिस व माओवादियों की मुठभेड़ में CRPF जवान घायल, एयरलिफ्ट कर भेजा गया रांची

चतरा : लातेहार में जेजेएमपी व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद चतरा में पुलिस व माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। प्रतापपुर-कुंडा थाना क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान चित्तरंजन को गोली लगी है। गोली पैर में लगी है। गंभीर हालत में उसे स्वास्थ्य उपकेंद्र ले जाया गया, जहां से घायल जवान को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है। मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद चतरा एसपी प्रतापपुर पहुंचे हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

चतरा में सीआरपीएफ की 190 बटालियन नक्सल विरोधी अभियान पर निकली और पुलिस का प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी से मुठभेड़ हो गया। क्षेत्रीय समिति सदस्य अरविंद भुइयां और सब जोनल कमांडर मनोहर गंझू दस्ते के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही है।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार में पुलिस व JJMP के बीच मुठभेड़, हथियार व गोलियां बरामद

बताया जा रहा है कि पुलिस नक्सलियों की गतिविधि की सूचना पर तलाशी अभियान पर निकली थी। सीआरपीएफ 190 बटालियन और प्रतापपुर थाने की संयुक्त टीम तलाशी अभियान चला रही थी। इसमें थाना प्रभारी विनोद कुमार भी शामिल है। बाद में मुठभेड़ की सूचना पाकर चतरा एसपी प्रतापपुर पहुंचे।