Friday, April 25, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बालूमाथ में बिना मास्क के पकड़े गए लोगों का कटा चालान

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

Cut challan of people

लातेहार : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क की अनिवार्यता को देखते हुए बालूमाथ थाना चौक के समीप सोमवार को बालूमाथ थाना के पुलिस अधिकारियों एवं अंचल कर्मियों ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया।

इस दौरान 22 वाहन चालक एवं राहगीर बिना मास्क के पकड़े गए। जिन्हें चालान काट कर 2200 रुपए की राजस्व वसूली की गई। साथ ही उन्हें हिदायत दी गई कि अगर दोबारा बिना मास्क के पकड़े गए तो आपकी फाइन की राशि दोगुनी के साथ कानूनी कार्रवाई भी किया जा सकता है।

इस दौरान बालूमाथ अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक नंदेव राम, राजस्व कर्मचारी रघुवीर गंझू, बालूमाथ थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक समेत कई जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar