Breaking :
||अंकिता को जिंदा जलाने वाले दोषियों को आजीवन कारावास की सजा||लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन||पलामू में दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल सश्रम कारावास की सजा||झारखंड में भाजपा को झटका, पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल||पलामू में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, छह लाख की अफीम, डोडा व पोस्ता के साथ एक गिरफ्तार||पलामू व गढ़वा का मोस्ट वांटेड छोटू रंगसांज हत्याकांड का खुलासा, एक गिरफ्तार||लातेहार: ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा, पुत्र की मौत, पिता समेत दो घायल||पलामू में तीन हत्या के मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार||झारखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी, 30 और 31 मार्च को बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी||झारखंड: प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की मूल्यांकन शीट भरने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, रुकेगा वेतन
Friday, March 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार : समाचार संकलन के दौरान पत्रकार पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

लातेहार : मंगलवार की दोपहर समाचार संकलन के दौरान समाहरणालय गेट के पास दैनिक भास्कर के पत्रकार पंकज कुमार गुप्ता पर हमला कर दिया गया। जिसे लेकर पीड़ित पत्रकार ने लातेहार सदर थाना में आवेदन देकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।

दिए गए आवेदन में पीड़ित पत्रकार ने बताया है कि मंगलवार की दोपहर वह अपनी स्कूटी से समाचार संकलन करने निकला था। इस दौरान जब वह समाहरणायल गेट के समीप पहुंचा तो पंचायत सेवक नागेश्वर रजक के पुत्र नागमणि ने उसपर हमला कर दिया।

पत्रकार पंकज कुमार गुप्ता

पत्रकार ने युवक पर आरोप लगाते हुए आगे लिखा कि उसने मुझे मारने के इरादे से गला दबाया। इस दौरान युवक ने गले से सोने की चेन भी छीन ली। बाद में आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तो उसकी जान बची। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया। इसके बाद सदर थाने में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।

पीड़ित पत्रकार ने बताया कि कुछ माह पूर्व लातेहार पंचायत सेवक नागेश्वर रजक के खिलाफ अखबार में भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरे छपी थीं। जिसके कुछ दिनों बाद नागमणि ने मुझे धमकी दी थी। जिसका सन्हा भी सदर थाने में दर्ज कराया था।

इधर, सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि पत्रकार की ओर से आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *