लातेहार: चंदवा सीएचसी की महिला डॉक्टर के अपहरण मामले का खुलासा, आरोपी रांची से गिरफ्तार
chandwa chc doctor kidnap
लातेहार : एसपी अंजनी अंजन के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने चंदवा सीएचसी से हुए महिला चिकित्सक अपहरण व ढाई लाख फिरौती वसूले जाने के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस कांड में संलिप्त अभियुक्त शातिर ठग भागीरथी सेठी उर्फ स्मित सेठी (भद्रक, उड़ीसा) को रांची के धुर्वा से गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि चंदवा सीएचसी की महिला चिकित्सक नीलिमा कुमारी को 12 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति अपने को डब्ल्यूएचओ का डॉक्टर बताकर महिला चिकित्सक के क्वाटर में प्रवेश किया इसके बाद एसीबी अधिकारी बनकर करप्शन का भय दिखाकर अपनी कार में बैठाकर रांची-रामगढ़ होते चंदवा लाकर चिकित्सक के चंदवा एसबीआई खाते से ढाई लाख रुपये वसूल कर फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया। इसके बाद कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम के द्वारा तकनिकी जांच की सहायता से कांड में शामिल आरोपी को धुर्वा रांची से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार, एसीबी का फर्जी आई कार्ड, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व नकदी 15,100 रुपये बरामद किया है।
छापामारी टीम में पुअनि मुकेश चौधरी, पुअनि विकास शर्मा, पुअनि दिव्य प्रकाश, पुअनि नारायण ज्यादा, पुअनि सुनील टूटी, सअनि अरविंद कुमार शामिल थे।
chandwa chc doctor kidnap
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar