Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

‘ओढ़ा दो जिंदगी’ कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कपड़ों का वितरण

Odha Do Zindagi program

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड के युवाओं द्वारा शुरू किए गए ‘ओढ़ा दो जिंदगी’ कार्यक्रम के तहत नवगठित संगठन वी फॉर चेंज ने जन सहयोग से एकत्रित नए-पुराने व गर्म कपड़ों को आज जरूरतमंदों में बांटा।

इस दौरान प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोरवाई पंचायत सचिवालय के समीप उच्च विद्यालय परिसर में जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड की महिला समाजसेवी संतोषी शेखर, पंचायत की मुखिया लीलावती देवी, प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राम और वी फ़ॉर चेंज संस्था के नीतीश कुमार, साहिल कुमार, विकास कुमार समेत अन्य सदस्यों ने शिरकत कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम के तहत संस्था के सदस्य व मौजूद अतिथियों के द्वारा पंचायत क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक लोगों के बीच गर्म कपड़ों के साथ-साथ बच्चे, वृद्ध और महिलाओं के बीच कपड़ों का वितरण किया गया।

संस्था के माध्यम से संग्रह किए गए कपडे पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर एक अलग ही खुशी दिखाई दे रहा था। इस दौरान अतिथियों ने कई बच्चों को मौके पर ही कपड़े पहनाने का काम किया।

Odha Do Zindagi

मौके पर अतिथि महिला समाजसेवी संतोषी शेखर ने कहा कि हमारे प्रखंड मुख्यालय के युवाओं के द्वारा शुरू की गई ये पहल काफी सार्थक और मील का पत्थर साबित होगी। सभी युवा एक छात्र होने के बावजूद समाज के लोगों की मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं और ऐसे कामों में सभी को मदद के लिए आगे आना चाहिए।

पंचायत की मुखिया लीलावती देवी ने कहा कि युवाओं के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू किया गया अभियान काफी सार्थक है और इस तरह के कार्य मानव जीवन में सबसे पुण्य का कार्य है।

कपड़ों के साथ-साथ बच्चों के पठन-पाठन की सामग्री का भी वितरण किया जाएगा:-

उधर संस्था से जुड़े नीतीश कुमार और साहिल कुमार बादल ने बताया कि संस्था से जुड़े युवाओं के द्वारा यह पहली शुरुआत है आने वाले समय में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की मदद को लेकर कई अन्य कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। जिसके तहत कपड़ों के साथ-साथ बच्चों के पठन-पाठन की सामग्री और अन्य जरूरत के सामानों का भी वितरण किया जाएगा।

Odha Do Zindagi

मौके पर पंचायत के पूर्व मुख्य श्रवण सिंह, संत जेवियर के छात्र औऱ संस्था के सदस्य कमल नयन, शुभम शर्मा चंद्रकांत, निखिल प्रसाद, चंद्रकांत, आंचल कुमारी, अनुजा कुजूर पिंकीं, नैंसी, शिक्षक अरशद अंसारी, शमीम अंसारी, अशोक सिंह, भुवनेश्वर सिंह, अगस्तीन टोपनो, अब्राहम टोपनो समेत काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar

Odha Do Zindagi program


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *