बरियातू, बालूमाथ व हेरहंज प्रखंड की स्वास्थ्य सहियाओं के बीच एचबीवाईसी किट का वितरण
संजय राम/बारियातू
Distribution of HBYC kit
लातेहार: बारियातू एकीकृत प्रखंड के सभी सहियाओं को एचबीवाईसी से संबंधित आवश्यक सामग्री का वितरण शुक्रवार को बारिखाप में किया गया।
इस दौरान बीटीटी हीरामन पांडेय, वीरेंद्र उरांव, शांति देवी, सुमित्रा देवी की देखरेख में बरियातू, बालूमाथ व हेरहंज एकीकृत तीनों प्रखंड की 255 स्वास्थ्य सहियाओं के बीच एचबीवाईसी से संबंधित आवश्यक सामग्री बैग एवं नई पहल किट का वितरण किया गया। वहीं शेष 16 बैग का भी वितरण किया जाना है।

ज्ञात हो कि पूर्व में सभी साहियाओं को नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारीखाप में एचबीवाईसी से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया था। जहां गृह आधारित भ्रमण कर गर्भवती महिला व बच्चे को मृत्यु दर कम करने से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दी गई थी। जिससे जुड़े सामग्रियों का वितरण किया गया।
मौके पर बीटीटी पांडेय ने उपस्थित सहियाओं को अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने पोषक क्षेत्र में शत-प्रतिशत कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए ग्रामीण महिला पुरुषों को टीकाकरण करवाने में अहम भूमिका जरूर निभाए।
मौके पर सहिया साथी गौरी देवी रेखा देवी, पूनम देवी, धनिया देवी, कुंती देवी सहित काफी संख्या में सहिया मौजूद थे।
https://www.facebook.com/newssenselatehar
https://thenewssense.in/category/latehar
Distribution of HBYC kit