ED ने अब झारखंड सरकार के दो और मंत्रियों को पूछताछ के लिए बुलाया, सियासी गलियारों में हलचल
रांची : मंत्री आलमगीर आलम के बाद अब ईडी ने झारखंड सरकार के दो और मंत्रियों को समन जारी किया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब ईडी ने झारखंड सरकार के दो मंत्रियों बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन को समन जारी कर 25 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने आईएएस मनीष रंजन को तलब किया है। ईडी के इस समन से झारखंड की राजनीति गलियारों में हलचल मच गयी है।
ईडी ने झारखंड के आईएएस मनीष रंजन को भी तलब किया है। मनीष रंजन ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 24 मई को पेश होने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि टेंडर कमीशन मामले में मनीष रंजन को तलब किया गया है। इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं, जबकि निजी सचिव संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर आलम पहले ही जेल जा चुके हैं।
ED Jharkhand Ministers Called