Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

खनन मामले में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ईडी ने की पूछताछ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा मंगलवार को रांची में ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। पंकज मिश्रा से ईडी के अधिकारियों द्वारा संताल परगना में पत्थर खनन और गंगा नदी के माध्यम से अवैध परिवहन से संबंधित मुद्दे पर पूछताछ किए जाने की संभावना है। पंकज मिश्रा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। सफेद शर्ट पहनकर ईडी कार्यालय पहुंचे पंकज मिश्रा पूरी तरह से स्वस्थ लग रहे थे और कार्यालय के अंदर पहुंचने से पहले उनके चेहरे पर मुस्कान थी। वह अपने साथ बैग में कुछ कागजात लेकर ईडी कार्यालय भी पहुंचे हैं।

इससे पहले पंकज मिश्रा को ईडी ने 12 जुलाई और फिर 15 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं पहुंच सके। पंकज मिश्रा को 11 जुलाई की रात साहिबगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में वह इलाज के लिए आसनसोल के एक अस्पताल में गए। अवैध खनन से जुड़े इस मामले में ईडी की टीम पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव से भी तीन दिन से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में बच्चू यादव और निमाई सिल से भी पूछताछ की है।

ईडी ने अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपये नकद जमा किए हैं। इससे पहले 8 जुलाई को ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 जगहों पर छापेमारी की थी और कई दस्तावेजों के साथ 5.34 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की थी। इस तलाशी के दौरान एक जगह से पांच अवैध बंदूकें और कारतूस भी बरामद किए गए।