Breaking :
||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख

ED ने झारखंड के सीनियर IAS अधिकारी को किया तलब, अधिकारी ने मांगा समय

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को झारखंड पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को समन जारी किया। ईडी ने समन जारी कर बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो क्लिप शेयर की थी। इस क्लिप में वह दलाल विशाल चौधरी के दफ्तर में बैठकर फाइलें निपटा रहे थे। इस खुलासे के बाद ईडी ने आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को समन जारी किया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एक्का झारखंड के तीसरे आईएएस अधिकारी हैं जिनसे ईडी ने पूछताछ की है। इससे पहले ईडी पूजा सिंघल और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ कर चुकी है. एक्का मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके हैं। उनके पास सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहा है। लेकिन वीडियो क्लिप जारी होने के बाद उन्हें सभी पदों से हटाकर पंचायती राज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

आईएएस राजीव अरुण एक्का ने ईडी से मांगा समय

ईडी के समन पर आईएएस राजीव अरुण एक्का ने मंगलवार को ईडी से समय मांगा है। उन्होंने ईडी से उन्हें उस अवधि के बाद बुलाने का अनुरोध किया है क्योंकि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा।

एक्का ने इस संबंध में ईडी को एक पत्र लिखा है। गौरतलब है कि भाजपा नेता बाबू लाल मरांडी का वीडियो क्लिप जारी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को समन भेजकर उन्हें ईडी के रांची क्षेत्रीय कार्यालय में 15 मार्च को पेश होने को कहा था।

ED summons Rajeev Arun Ekka