Sunday, October 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

ED की टीम फिर पहुंची आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर

झारखंड टेंडर कमीशन घोटाला

रांची : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर ईडी टीम शुक्रवार की शाम पहुंची। ईडी की टीम अचानक जहांगीर के गाड़ीखाना स्थित सर सैयद रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर वन ए पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। इससे पहले ईडी की टीम ने बीते पांच मई को जहांगीर आलम के घर में छापेमारी की थी। ईडी को छापेमारी में जहांगीर के घर से 32.20 करोड़ रुपये कैश मिला था।

टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई की देर शाम गिरफ्तार किया था। आलमगीर के पीएस संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर से करोड़ो रुपये बरामद हुए थे। इसे लेकर ईडी ने दो दिनों तक आलमगीर आलम से पूछताछ की थी। रुपये के बारे में सही जानकारी नहीं देने पर मंत्री आलमगीर को गिरफ्तार किया था। फिलहाल ईडी आलमगीर आलम को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

झारखंड टेंडर कमीशन घोटाला