Monday, December 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बरवाडीह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षाकर्मियों ने कोरोना टीकाकरण को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : सोमवार को उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने और शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षाकर्मियों ने स्कूल के आसपास के गांवों का दौरा कर जागरूकता अभियान चलाया। जन जागरूकता अभियान का नेतृत्व वार्डन रूबी कुमारी ने किया।

जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने और टीकाकरण से संक्रमण से लड़ाई लड़ने में होने वाले फायदे को लेकर जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों के बीच टीकाकरण के प्रति उत्साह पैदा करने का काम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षक और शिक्षा कर्मियों के द्वारा किया गया।

इस अभियान में वार्डन रूबी कुमारी, घौसिया खानम, कुमारी नीलम, प्रतिमा कुजूर, जुविता मिंज, उषा कुजूर, पूनम कुमारी समेत कई अन्य लोग शामिल थे।