Sunday, October 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बिजली बिल लेने गए बिजली कर्मियों की जमकर पिटाई, ग्रामीणों ने इंजीनियर का तोड़ा हाथ

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार: छिपादोहर थाना क्षेत्र के कुचिला गांव में बकाया बिजली बिल लेने गए बिजली कर्मियों के साथ मारपीट की गयी। पिटाई से घायल हुए इंजीनियर को गंभीर हालत में मेदिनीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के बरवाडीह अंचल में पदस्थापित कनीय अभियंता वीरेंद्र चौधरी बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए छिपादोहर थाना क्षेत्र के कुचिला गांव गए थे।

इस दौरान उन्होंने कई ग्रामीणों से बकाया बिलों का भुगतान करने का आग्रह किया। बिल लेने पहुंचे अधिकारियों को देखते ही 8 से 10 अज्ञात ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई में इंजीनियर वीरेंद्र चौधरी का हाथ टूट गया है।