एस्सार पावर प्लांट के सुरक्षा गार्डों की चोरों से भिड़ंत, 6 आरोपियों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
लातेहार : चंदवा थाना पुलिस ने एस्सार पावर प्लांट में सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट व चोरी के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।
जेल भेजे गए आरोपियों में प्रभु तूरी, उपेंद्र गंझू, दीपक गंझू, भरदू गंझू, कुलदीप गंझू, और संदीप गंझू (सभी अमवाटांड़, चंदवा) शामिल है।
बता दें कि बंद पड़े एस्सार पावर प्लांट में आये दिन चोरी की घटनाएं होती हैं। इस दौरान चोरों की भिड़ंत कई बार सुरक्षा गार्डों से भी हो चुकी है। ऐसा ही मामला शुक्रवार की रात सामने आया। जहां चोरी की नीयत से एस्सार पावर प्लांट गए चोरों की भिड़ंत सुरक्षा गार्डों से हो गई। इस बार सुरक्षा गार्ड चोरों पर भारी पड़े और सभी छह चोरों को पकड़ लिया।
इसके बाद सुरक्षा गार्डों ने सभी चोरों को चंदवा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को लातेहार जेल भेज दिया है।