Saturday, December 14, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: प्यार में पड़कर युवक ने दे दी जान, तीन पन्ने के सुसाइड नोट में लिखी दास्तान…आप भी पढ़िये

पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्यार में पड़कर आत्महत्या कर ली। शनिवार की सुबह उसका शव एक कमरे से बरामद किया गया। युवक ने तीन पन्नों में अपने प्यार की कहानी लिखकर अपने परिजनों को भेजी थी।

छतरपुर थाने की पुलिस ने स्थानीय बाजार क्षेत्र के एक कमरे से उदय कुमार गुप्ता नाम के युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में एक लड़की का जिक्र है, जिसके साथ उदय ने प्यार की पूरी कहानी लिखी है।

थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और सुसाइड नोट बरामद कर लिया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया है। उदय छतरपुर बीआरसी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था, वह छतरपुर बाजार में किराये के मकान में रहता था।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके से बरामद तीन पेज के सुसाइड नोट में एक लड़की का जिक्र है। जिसमें लिखा है कि ‘मुझे माफ कर दो अगर मुझसे कोई गलती हुई हो, तुमने मुझे फेसबुक और व्हाट्सएप पर बहुत रुलाया और मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।’

आगे लिखा है कि मैं तुमसे और अपनी बेटी से बहुत प्यार करता हूं। तुम दो दिन से बात नहीं कर रहे हो और भाग रहे हो। मैसेज का कोई रिप्लाई भी नहीं दे रहे हैं। जब तुम्हें प्यार ही नहीं करना था तो मुझे प्यार में क्यों लाये, 2 साल, 5 महीने, 4 दिन हो गये और तुम मेरी भावनाओं से खेलते रहे।

सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र है कि उदय के घरवालों को भी इस प्यार के बारे में पता था। उदय ने लिखा है कि वह अपनी बहन के लिए बहुत रोया है और बहन के लिए छठ भी किया। लिखा है कि माँ, मैं बहुत रोता हूँ, पहले मैं अपनी बहन के लिए रोता था, अब मैं प्यार के लिए रोता हूँ, लगता है लक्ष्मी का प्यार मेरे नसीब में नहीं है। उदय ने अंत में लिखा है कि अच्छे से रहो और मेरी प्यारी बिटिया का ख्याल रखना, अलविदा!

Palamu Suicide News Today