Tuesday, February 11, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बालूमाथ: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, थाने में शिकायत दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

Fight between two parties

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाकादीरी ग्राम में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले को लेकर बालूमाथ थाना में दोनों ही पक्षों द्वारा अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इधर एक पक्ष के लोगों को कहना है कि सामाजिक एवं कागजी फैसले के बावजूद दूसरे पक्ष के लोग अपने दबंगता को लेकर बार-बार मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी इसे दरकिनार करते हुए कोई ठोस पहल करती नहीं दिख रही है, अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में हो ना हो इस भूमि विवाद को लेकर कोई बड़ी घटना घट सकती है।

जानकारी के अनुसार डाकादीरी ग्राम में हुई मारपीट में एक महिला समेत 8 लोग घायल हो गए थे, जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई थी। जिनका उपचार बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

घायल सेवक यादव ने बताया कि हमें कमजोर समझ कर दूसरे पक्ष द्वारा मारपीट किया जाता रहा है। उचित न्याय के लिए हमने बालूमाथ थाना में आवेदन दिया है और हमें आशा है कि हमें सभी पहलुओं की जांच करते हुए न्याय मिलेगा।