सरायकेला में हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
सरायकेला : जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बड़ा चुनचुडीया मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात हुई भीषण सड़क दुघर्टना में शुक्रवार को मृतकों कि संख्या बढ़कर पांच हो गयी है।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
मृतकों में एक ही परिवार के मां बिमला देवी, बेटा हलधर ( 12) और बेटी दीपाली (16) शामिल है, जबकि घायल पिता कमला कांत प्रमाणिक सिंहपुर नर्सिंग होम मुरी में इलाजरत है। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल अलका देवी (35) की भी मौत हो गयी। वहीं गुरुवार की रात ही पुनम कुमारी (10) की मौत हो गयी थी।
गौरतलब है कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बड़ा चुनचुड़ीया में एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से डुमरा गांव के सवारी ऑटो में सवार करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए सिंहपुर नर्सिंग होम से रांची रिम्स भेज दिया गया था, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गयी। उसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद इन चार शवों के एकसाथ गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो उठा है। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।
सरायकेला भीषण सड़क दुर्घटना