FMCG सेल्स ग्रुप ने दिवंगत सतीश तिवारी के परिवार को दी 25000 रुपये की सहायता
ग्रुप के प्रमंडलीय सदस्य सतीश तिवारी की कोरोना से हो गई थी मौत
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरवाडीह एफएमसीजी सेल्फ ग्रुप के दीपक कुमार गुप्ता और अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संक्रमण काल के दौरान प्रमंडल कमेटी सदस्य सतीश कुमार तिवारी की कोरोना से हुई मृत्यु के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने को लेकर धन संग्रह करते हुए 25000 रुपये की सहायता राशि दी गई।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेल्स ग्रुप से जुड़े सदस्यों के द्वारा सतीश तिवारी के घर उनकी बेटी को आर्थिक सहायता का चेक देते हुए मदद देने के साथ-साथ सदस्यों के द्वारा आने वाले समय में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
मौके पर अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, व्यवस्थापक प्रमुख दीपक कुमार गुप्ता, राकेश कुमार सिन्हा, रितेश कुमार, प्रभात कुमार, संतोष कुमार समेत कई अन्य सदस्य शामिल थे।
बता दें कि एफएमसीजी सेल्फ ग्रुप के गठन के बाद से लगातार सामाजिक कार्यों और संगठन से जुड़े लोगों के मदद के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस ग्रुप के द्वारा संक्रमण काल के दौरान जहां जरूरतमंद लोगों को भोजन समेत अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया था। वहीं बीते 6 माह पूर्व बरवाडीह कि कैंसर पीड़ित बेटी के लिए आर्थिक सहायता जुटाने की मुहिम में भी एफएमसीजी सेल्स ग्रुप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।