Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: मृतक के खाते से अवैध निकासी के आरोप में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, जेल

लातेहार : सदर थाना पुलिस ने मृतक के खाते से अवैध निकासी के आरोप में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 मई 2019 को लातेहार पंजाब नेशनल बैंक परिसर में अनवर सिंह (पिता सुगरन सिंह ओदान, लातेहार) की मृत्यु हो गयी थी। बाद में ज्ञात हुआ की मृतक के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 1 लाख रुपये की अवैध निकासी की गयी है। इसके बाद मृतक के पिता सुगरन सिंह के आवेदन पर लातेहार थाना में काण्ड संख्या- 175/2019 के तहत 3 अक्टूबर 2019 को मामला दर्ज किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि मृतक के खाते से निकाली गयी राशि चतरा एवं बांका, बिहार के एक व्यक्ति के खाते ट्रांसफर किया गया है। उनसे पूछताछ करने एवं पंजाब नेशनल बैंक लातेहार के 22 मई 2019 के अवलोकनं से पता चला कि इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता रितेश कुमार महलका पिता नरेश महलका लातेहार मेन रोड एवं संदीप रजक किशुनपुर, चतरा है।

सघन जांच के बाद ज्ञात हुआ कि पंजाब नेशनल बैंक लातेहार के तत्कालीन बैंक अधिकारी अलमन खाखा एवं विजय कुमार अक्सर बैंक में भीड़ हो जाने पर अपने CSP संचालक रितेश कुमार महलका को बैंक का कार्य करने के लिए बुलाते थे।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बताया कि 22 मई 2019 को भी रितेश कुमार महलका को बैंक में बुलाया गया था। इसी दौरान अनवर सिंह की मृत्य होने के बाद रितेश कुमार महलका, बैंक प्रबंधक अलमन खाखा एवं विजय कुजूर के साथ मिलकर अलमन खाखा एवं विजय कुजूर का ID एवं पासवर्ड का प्रयोग कर मृतक अनवर सिंह के खाता में पूर्व से REGISTERD मोबाइल नंबर को बदलकर संदीप रजक का मोबाइल नम्बर REGISTERD कर दिया गया।

इसके बाद तुरंत मृतक के खाते से सारी राशि निकाल ली गयी। खाते से सारी राशि निकलने के बाद तुरंत उस खाते में पुराना नंबर REGISTERD कर दिया गया। इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता रितेश कुमार महलका न्यायलय में आत्मसमर्पण के बाद जमानत पर मुक्त है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

वहीं इस मामले में तत्कालीन बैंक अधिकारी अलमन खाखा के विरुद्ध न्यायलय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इसी मामले में तत्कालीन बैंक अधिकारी अलमन खाखा को गढ़वा पंजाब नेशनल बैंक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

छापामारी में पुअनि धर्मेन्द्र कुमार महतो, पुअनि रोहित कुमार महतो एवं गढ़वा पुलिस शामिल थी।